मेगा ऑक्शन के बाद कागज पर सबसे कमजोर टीम नजर आ रही गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. फाइनल में गुजरात ने राजस्थान को पीटकर शान से पहले ही सीजन खिताब पर कब्जा जमाया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी से लेकर टीम के बॉलिंग अटैक ने इस सीजन गुजरात की पिक्चर को सुपरहिट करने में अहम किरदार निभाया, तो रही-सही कसर टीम के बल्लेबाजों ने पूरी की. आइए आपको बताते हैं किन तीन कारणों के चलते गुजरात रही इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की टॉप टीम..
मैदान पर जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने गुजरात की टीम को चलाया वो काबिले-तारीफ है. बॉलिंग चेंज से लेकर बैटिंग ऑर्डर में कब किसको प्रमोट करने जैसे फैसलों में हार्दिक ने पूरे नंबर कमाए. इसके साथ ही बल्ले से भी इस स्टार ऑलराउंडर ने अहम भूमिका निभाई और टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को बल्लेबाजी क्रम में एडजस्ट किया.
डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने आीईपीएल 2022 में गुजरात के लिए कई दफा जीत को सामने वाली टीम के जबड़े से छीना. कभी मिलर ने सिक्स के साथ मैच खत्म किया, तो कभी तेवतिया ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर इस टीम को सीजन में टॉप पर पहुंचने में अहम किरदार निभाया. इसके अलावा रही-सही कसर राशिद खान ने भी बल्ले से धमाल मचाकर पूरी की.
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को फाइनल तक पहुंचने में अहम किरदार टीम के गेंदबाजों ने निभाया. मोहम्मद शमी ने पावरप्ले में बल्लेबाजों को जीना-हराम किया, तो आखिरी के ओवरों में लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ की रफ्तार ने बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. सोने पर सुहागा रही राशिद खान की बेहद किफायती गेंदबाजी और अहम मौकों पर आए मैच विनिंग स्पैल.