संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है. राजस्थान ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से मात दी, जिसमें सैमसन का बल्ला जमकर चला.
उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए 32 गेंद पर 60 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. उनकी इस पारी के बाद हरभजन सिंह ने उनकी जमकर तारीफ की है. हरभजन सिंह के मुताबिक सैमसन को टीम इंडिया में नियमित तौर पर जगह मिलनी चाहिए.
हरभजन सिंह ने कहा कि यह एक कप्तानी पारी थी. ऐसे खिलाड़ियों के पास दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा साहस होता है. सैमसन एक बहुत ही स्पेशल प्लेयर हैं. शिमरोन हेटमायर से ज्यादा इम्पैक्ट उनका इस गेम में था क्योंकि मैच तो उन्होंने ही बनाया था और हेटमायर ने इसे फिनिश किया.
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आप खेल को आखिर तक ले जा सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी इसलिए खेल को आखिर तक लेकर जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने झमता के ऊपर काफी भरोसा रहता है और वह जानते हैं कि अगर वह आखिरी तक टिके रहे तो फिर वह मैच को फिनिश कर सकते हैं.