ओबेड मैकॉय की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाकर शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का चैंपियन बनाया. फाइनल में राजस्थान से मिले 131 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने 3 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. टीम की ओर से शुभमन गिल ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 34 रनों का योगदान दिया. वहीं, आखिरी के ओवरों में डेविड मिलर ने महज 19 गेंदों पर 32 रन कूटते हुए गुजरात को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया.
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही और यशस्वी जयसवाल और बटलर ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. हालांकि, यशस्वी के आउट होते ही राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और 94 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट गई. जोस बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि यशस्वी ने 22 रनों का योगदान दिया. हार्दिक ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाया और महज 17 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. वहीं, साई किशोर ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट निकाला.