इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में धमाल मचाने के लिए हार्दिक पांड्या पूरी तरह से तैयार हैं. हार्दिक ने एनसीए में यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के कप्तान ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए.
ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में Virat Kohli को हुआ बड़ा नुकसान, Bumrah ने लगाई लंबी छलांग
बता दें कि बीसीसीआई ने एनसीए में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्टड प्लेयर्स की फिटनेस और प्रदर्शन को नापने के लिए आईपीएल से पहले कैंप लगाया था. दो दिन के इस कैंप में हार्दिक बेहतरीन लय में नजर आए, जो भारतीय क्रिकेट के लिहाज से भी अच्छी खबर है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बताया कि एनसीए में हार्दिक को गेंदबाजी करना अनिवार्य नहीं था, लेकिन उन्होंने 135 की स्पीड से काफी देर बॉलिंग की.
कैंप के दूसरे दिन हार्दिक ने 17 से ऊपर का स्कोर करते हुए यो-यो टेस्ट भी पास किया. गौरतलब है कि भारतीय ऑलराउंडर ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला था और उसके बाद से वह किसी टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आए हैं.