मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई लगातार तीन मैच हार चुकी है और प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर काबिज है. इस बीच हार्दिक शुक्रवार को गुजरात के प्रभास पाटन स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे.
हार्दिक के इस मशहूर मंदिर में पूजा करने का वीडियो सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा शेयर किया गया है. हार्दिक से पहले भी कई क्रिकेटर्स इस मंदिर में पूजा करने पहुंचे हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का नाम शामिल है. बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम इस समय ब्रेक पर है. टीम ने अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स से खेला था, वहीं उसे अपने अगले मुकाबले में सात अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है.
टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब आगे के मुकाबलों में जीत दर्ज करने होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो हार्दिक की मुश्किलें बढ़ना तय हैं. हार्दिक पहले ही रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी संभालने के बाद फैंस के निशाने पर हैं और उन्हें हेट रिएक्शन मिल रहे हैं.