चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइक हसी ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की चोट पर अपडेट दिया और उनके रिटायरमेंट पर भी बात की. हसी ने कहा कि इस पूरे IPL सीजन धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं यहां तक कि चेपॉक के ग्राउंड पर उन्होंने अपने घुटने पर आइस पैक लगाया हुआ था.
IPL 2023: क्या है प्लेऑफ रेस का हाल? जानें कौन सी टीमें हैं क्वालिफिकेशन के करीब
हसी बोले कि विकेट के बीच दौड़कर धोनी अपने घुटने पर दबाव नहीं डालना चाहते और इसलिए ही वो बैटिंग ऑर्डर में नीचे उतरकर फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं.
हसी बोले कि मुझे लगता है कि धोनी अगले पांच साल और खेल सकते हैं. वो अच्ची बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपने गेम पर कड़ी मेहनत भी करते हैं, उनमें सिक्स जड़ने की क्षमता है. हसी बोले कि वो गेम को एन्जॉय कर रहे हैं और टीम में अपना योगदान देते हैं.