लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी Cricketing Journey को शेयर किया है. आवेश का ये वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्विटर पर शेयर किया जिसमें उन्हें कहते सुने जा सकता है कि टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेलते हुए डेब्यू कैप को हासिल करना उनके सबसे यादगारा लम्हों में से एक है.
आवेश खान ने बताया कि हर उतार-चढ़ाव में उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया. 15 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर ग्राउंड पहुंचना आवेश खान की क्रिकेट के प्रति दीवानगी को बताने के लिए काफी है. आवेश ने बताया कि वो चार साल दिल्ली और एक साल आरसीबी के लिए भी खेले...
उन्होंने कहा कि मेरे कोच ने मुझे हमेशा इंडिया खेलने के लिए ही तैयार किया और वो कहा करते थे कि तुम ही वो प्लेयर हो जो मेरे इस सपने को पूरा कर सकते हो. आवेश के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीन ना होने के बावजूद भी उनके पिता ने बेटे को हौसले को ध्वस्त नहीं होने दिया और हमेशा कुछ बड़ा करने के लिए इंस्पायर करते रहे.