IPL 2024: कार दुर्घटना के बाद 15 महीने बाद वापसी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वह बहुत नर्वस थे लेकिन पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के बाद वह संतुष्ट थे.
वह भले ही अपने वापसी मैच में आक्रामक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हों, लेकिन उन्होंने 13 गेंदों में दो चौके जड़ते हुए 18 रन बनाए. इसके साथ ही पंत ने एक स्टंपिंग भी की और एक कैच लेकर अपने प्रदर्शन से पुरानी फॉर्म में वापसी का संकेत दिया.
पंत ने मैच के बाद अपनी वापसी पर कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मैं बल्लेबाजी करते समय काफी नर्वस था. लेकिन जब आप मैदान में उतरते हैं तो आपको इस तरह के अहसास से गुजरना पड़ता है. यह पहली बार नहीं है कि मैं नर्वस हो रहा हूं, लेकिन वापसी के लिए खुश हूं. ’’
वहीं, इस मैच के दौरान ईशांत शर्मा का टखना मुड़ने से दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम ओवरों में एक गेंदबाज कम पड़ गया. जिसका नतीजा यह रहा कि टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से मैच को हार गई.
पंत ने ईशांत की चोट पर कहा, ‘‘इशांत की चोट साफ दिखाई दे रही थी लेकिन चोट के कारण हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे.
IPL 2024: गुजरात के लिए आसान नहीं होगा हार्दिक पांड्या की चुनौती से पार पाना, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI