इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच बांग्लादेश में कराए जाने पर बड़ा अपडेट सामने आया है. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान बांग्लादेश में अपने 2023 वर्ल्ड कप के मैच खेल सकता है.
रोलर कोस्टर राइड के लिए हो जाइए तैयार! शुरु होने वाला है IPL 2023 का रोमांच
बता दें कि आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा था कि पाकिस्तान 2023 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत के बजाय किसी तटस्थ स्थान पर खेल सकता है.
सूत्रों के मुताबिक आईसीसी की बैठक में इस चीज को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. एक सोर्स ने बताया कि दुबई में हुई आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में अधिकारिक तौर पर इस चीज को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई है.