ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा रैंकिंग ने बता दिया है कि क्रिकेट में भारतीयों की तूती बोलती है. कप्तानी में भले ही रवींद्र जडेजा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हों लेकिन इससे उनकी वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है. ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर कैटगरी में रवींद्र जडेजा ने 385 अंकों के साथ नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा जमाए रखा है. वहीं उनके साथी रविचंद्रन अश्विन 341 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 336 अंकों के साथ तीसरे जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (313) चौथे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स 298 अंकों के साथ शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं. टॉप पांच में केवल शाकिब फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त है.
अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 850 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि उनके ही साथी, जसप्रीत बुमराह 830 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस 901 अंकों के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं.
बल्लेबाजी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा 754 अंकों के साथ आठवें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली 742 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 892 अंकों के साथ सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं.