पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत में ODI वर्ल्ड कप खेलने तभी जाएगी जब टीम इंडिया एशिया कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने सरहद पार आएगी. सेठी ने कहा कि जबतक भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के देश में खेलना शुरू नहीं करते तब यही एक ऑप्शन दिखाई देता है.
IPL 2023: प्लेऑफ के करीब पहुंची मुंबई इंडियंस, जानें पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
एशिया कप के दौरान हाइब्रिड मॉडल पर नजम सेठी ने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में चार मैच हों जबकि बाकी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जा सकते हैं. सेठी ने कहा कि या तो ACC मेरे प्रस्ताव के अकॉर्डिंग शेड्यूल बनाए वरना सारे मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होने पर हम एशिया कप नहीं खेलेंगे.
मालूम हो कि हाल ही में ACC ने हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया था. नजम सेठी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के बिना ACC का कोई मतलब ही नहीं रह जाता. अगर हम भारत खेलने नहीं जाते तो भी प्रॉब्लम होगी और अगर टीम इंडिया पाकिस्तान खेलने नहीं आती तो भी परेशानी होगी.