सुपर संडे को होने वाले IPL फाइनल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये खिताबी मुकाबला बारिश से धुलता है तो चैंपियन का फैसला कैसे होगा, ये सवाल बेहद दिलचस्प है.
- फाइनल मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, ऐसे में मिनिमम 5-5 ओवर कराने के लिए कटऑफ टाइम 11:56 मिनट होगा.
- अगर मैच 8 बजे शुरू हुआ तो कटऑफ टाइम 12:26 बजे तक रहेगा और अंपायर 5-5 ओवर का मैच कराने का इंतजार करेंगे.
- अगर कटऑफ टाइम के बाद भी बारिश जारी रही तो दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला जाएगा.
- अगर सुपर ओवर भी धुलता है तो लीग स्टेज में प्वाइंट्स टेबल के आधार पर विनर का फैसला होगा.