IPL 2024 KKR vs SRH 1st Qualifier: आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइर्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होनी है. बारिश इस सीजन विलेन साबित हुई है, जिसके चलते कई टीमों का खेल बुरी तरह से बिगड़ा है. तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में अब यह सवाल उठ रहा है कि अगर पहले क्वालिफायर में भी मौसम ने करवट ली, तो फाइनल का टिकट किसे मिलेगा? क्या कहते हैं नियम आइए आपको विस्तार से समझाते हैं.
पहले क्वालिफायर में अगर इंद्र देव का मूड खराब हुआ, तो केकेआर को डायरेक्ट फाइनल का टिकट मिल जाएगा. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग स्टेज का अंत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए किया था, जिसका फायदा टीम को पहले क्वालिफायर में मिलेगा. इस स्थिति में एसआरएच को ना चाहते हुए भी दूसरा क्वालिफायर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
क्या है नियम?
बारिश अगर मैच में खलल डालती है, तो इसके लिए अतिरिक्त 120 मिनट का समय रखा गया है. अगर आवंटित समय में भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो फिर पांच-पांच ओवर का मुकाबला कराया जाएगा. इस सूरत में भी अगर मैच संभव नहीं हुआ तो फिर विजेता का फैसला सुपर ओवर की मदद से किया जाएगा. अगर बारिश बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं लेती है, तो फिर लीग स्टेज में ज्यादा पॉइंट्स आर्जित करने वाली टीम यानी केकेआर फाइनल में पहुंच जाएगी.