क्रिकेट का चाणक्य...कैप्टन कूल...होनी को अनहोनी कर देने वाला और ना जाने ऐसे कितने ही अनगिनत विशेषण हैं जो महेंद्र सिंह धोनी के नाम के साथ जुड़ते हैं. इंटनेशनल क्रिकेट में अपना करिश्मा मनवा लेने वाले धोनी ने IPL में कम जलवा नहीं बिखेरा.
धोनी की IPL विरासत को शब्दों में पिरोना लगभग असंभव है, अपने 15 साल लंबे IPL करियर में माही ने काफी उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. सबसे महंगे प्लेयर से लेकर कप्तानी से हटाए जाने जैसे हालातों को झेलने तक धोनी की IPL जर्नी किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रही.
आइए एक नजर डालते हैं उनके IPL करियर की बेस्ट 10 हाइलाइट्स पर-
धोनी ने सुनील गावस्कर की शर्ट पर किए साइन- 2023
पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने IPL 2023 में KKR बनाम CSK के मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी से अपनी शर्ट पर साइन करवाए थे. इसके बाद गावस्कर ने कहा था कि ये एक भावनात्मक क्षण था.
बतौर कप्तान चेन्नई के लिए 200वां मैच- 2023
IPL 2023 का सीजन माही के लिए बेहद खास रहा और उन्होंने 200 मैचों में एक टीम की कप्तानी करके इतिहास रच दिया. इस मुकाम को हासिल करने वाले माही पहले खिलाड़ी बने. धोनी 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे और तब से वो हर उस सीजन येलो आर्मी का हिस्सा रहे जिस भी टूर्नामेंट में CSK ने शिरकत की. जब 200वां मैच खेलने माही मैदान पर उतरे तो दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था.
कप्तानी का ड्रामा- 2022
टीममेट्स एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच चीजें खराब हुई थीं और रिपोर्टों के मुताबिक फ्रेंचाइजी छोड़ने पर भी विचार किया जाने लगा था. 20222 सीजन में CSK के उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन ना करने के चलते जडेजा को धोनी को कप्तानी वापस सौंपनी पड़ी. हालांकि, टीम के लिए ये बेनेफिशियल रहा कि दोनों ही दिग्गजों ने 2023 सीजन शुरू होने से पहले इस मुद्दे को सुलझा लिया था.
कैप्टन कूल ने खोया आपा- 2019
2019 के IPL सीजन में शांत स्वभाव वाले धोनी ने अपना आपा खोया और अंपायर के नो बॉल के फैसले पर सवाल उठाते हुए वो ग्राउंड पर आ गए थे. अपने इस हैरान कर देने वाले व्यवहार के लिए धोनी की काफी आलोचना हुई और उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने धोनी पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर आप महेंद्र सिंह धोनी भी हैं तो तब भी आप ऐसा मैसेज नहीं दे सकते.
रिटारयमेंट की अटकलों पर विराम- 2019
धोनी के IPL रिटारयमेंट के अनुमान पिछले कुछ सालों से सबसे बड़ी चर्चा का विषय बनकर उभरे हैं. 2019 में जब साइमन डूल ने माही से पूछा कि क्या वह IPL का नेक्सट सीजन खेलेंगे तो कप्तान ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था- Hopefully, yes. इसके बाद धोनी ने ना केवल अगले चार सीजन में हिस्सा लिया बल्कि टीम को 2021 में ट्रॉफी भी जिताने में योगदान निभाया.
धोनी की आंखों में आए आंसू-2018
स्पॉट फिक्सिंग कांड की वजह से कुछ वर्षों के लिए बैन किए जाने के बाद चेन्नई ने 2018 में वापसी की. जब धोनी से टीम की वापसी पर सवाल पूछा गया तो वो भावुक हो गए और सवालों का जवाब देते हुए काफी संघर्ष करते दिखे.
एक शानदार वापसी- 2018
2 साल के बैन के बाद धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने तब अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस हासिल किया जब उन्होंने इस सीजन अपना तीसरा IPL खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में सीएसके के शेन वॉटसन ने 57 गेंदों पर 117* रनों की तूफानी पारी खेली और मुकाबले में स्टार बनकर उभरे.
धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को सौंपी गई कप्तानी- 2017
ये पहला मौका था जब धोनी को कप्तानी से हटाया गया. उस साल संजीव गोयनका, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक थे और उन्होंने धोनी की जगह युवा स्टीव स्मिथ को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी. उनका मानना था किसी यंगस्टर को टीम को लीड करना चाहिए और फिर 27 वर्षीय स्टीव स्मिथ को कप्तान बना दिया गया जो उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी कप्तानी कर रहे थे.
धोनी की पहली IPL अचीवमेंट
2010 की जीत चेन्नई की पहली टाइटल जीत थी और ये कई मायनों में खास थी. धोनी ने इस सीजन एक लीडर के रूप में खुद को साबित कर दिखाया था. इसके बाद चेन्नई ने 2011, 2018 और 2021 के IPL एडिशन में भी खिताब पर कब्जा जमाया. 2010 सीजन में चेन्नई मुश्किल से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकी थी लेकिन फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पहले डेक्कन चार्जर्स और फिर फाइनल में मुंबई को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की.
2008 सीजन के सबसे महंगे प्लेयर
2008 में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में अपना IPL डेब्यू किया. 2007 T20 वर्ल्ड कप में भारत की अगुवाई कर कप पर कब्जा जमाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बाजार में चर्चाएं तेज थीं. चेन्नई ने ऑक्शन के दौरान धोनी पर दांव चला और उन्हें अपने साथ मिला लिया. चेन्नई ने सबसे ऊंची बोली लगाकर धोनी को खरीदा. धोनी के शानदार नेतृत्व का ही नतीजा है कि फ्रेंचाइजी ने अभी भी माही को अपने साथ मिलाया हुआ है.