IPL खत्म हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और लोगों की नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी T20 सीरीज पर टिकी हुई है. लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा अगर किसी टूर्नामेंट का इंतजार है तो वो है T20 विश्व कप 2022 का. भारत ने इस टूर्नामेंट को अब तक सिर्फ एक बार 2007 में धोनी की कप्तानी में जीता है. पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में भी पहुंच नहीं पाई थी. लेकिन इस बार भारत को तैयारी का पूरा मौका मिलेगा.
IND vs WI: BCCI ने किया भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान, अमेरिका के फ्लोरिडा में होंगे 2 T20 मैच
दरअसल इस बार T20 वर्ल्ड कप से पहले 8 सीरीज और 25 T20 मैच खेलने का मौका मिलेगा. सबसे पहले इंडियन क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली T20 सीरीज में हिस्सा लेगी. उसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 2 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 T20 मैच खेलेगी. उसके बाद जुलाई में इंडिया वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में भाग लेगी. इसके अगले महीने 2 T20 मैचों में भारत का सामना पड़ोसी मुल्क श्रीलंका से होगा. इसके बाद सितंबर में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की T20 सीरीज में भिड़ेगी. इनके अलावा अगस्त/सितम्बर में होने वाले एशिया कप में भी इंडिया कम से कम 5 मैच खेलेगी.
ये सभी मजबूत टीमें हैं और इस बार के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली हैं. टूर्नामेंट से पहले इन टीमों के साथ खेलना भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ही 5 महीनों में कुल 25 T20 मैच खेलने के दौरान टीम इंडिया की वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी हो जाएगी. लगातार T20 मैच खेलते रहने से टीम का मोमेंटम बना रहेगा. पिछली बार नहीं हो पाया तो क्या लेकिन इस बार वर्ल्ड कप का खिताब भारत अपने नाम जरूर कर सकता है.