दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भले ही अब तक मुंबई की तरफ से कोई मैच नहीं खेल पाए हों लेकिन फैंस उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अर्जुन की एक वीडियो शेयर की जिसमें अर्जुन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके सामने नेट में आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस वीडियो में अर्जुन ने शानदार योर्कर फेंक कर ईशान किशन को बोल्ड कर दिया.
वेस्टइंडीज के व्हाइट बॉल कप्तान Kieron Pollard ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग मुंबई के इस युवा खिलाड़ी की बहुत तारीफ भी कर रहे हैं. इससे पहले मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले अर्जुन की एक फोटो शेयर की थी जिसे देख लोगों को लगा था कि अर्जुन लखनऊ के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अर्जुन तेंदुलकर पहले मुंबई इंडियंस के नेट गेंदबाज थे, लेकिन फिर उन्हें आईपीएल के 2021वें सीजन की नीलामी में मुंबई ने खरीद लिया. उन्होंने पिछले सीजन में एक भी मैच नहीं खेला और इस सीजन के मेगा ऑक्शन में उन्हें फिर से मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था.