रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम की तारीफ करते हुए दावा किया कि उनमें क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज बनने की काबिलियत है.
'द आईसीसी रिव्यू' के एक एपिसोड में, दिनेश कार्तिक ने कहा कि बाबर एक हाई क्वालिटी प्लेयर हैं जो अपनी बैटिंग करियर के चरम पर है और उन्हें आगे कुछ टेस्ट मैच भी खेलने हैं.
IPL 2022 : पूर्व क्रिकेटर Harbhajan Singh ने की इस गेंदबाज की तारीफ, बताया RCB की जीत का हीरो
28 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर फिलहाल ODI और T20 दोनों में ही नंबर 1 बल्लेबाज हैं और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी पांचवें नंबर पर हैं. आरसीबी के इस धाकड़ बल्लेबाज ने आगे कहा कि बाबर खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार रहे हैं और उन्होंने अलग-अलग बैटिंग पोजीशन में अच्छा प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के उनके फैंस ने उन्हें आगे बढ़ने और अपने देश के लिए बढ़िया परफॉर्म करने में मदद की है.
बता दें कि बाबर ने सिर्फ 40 टेस्ट मैचों में 6 शतकों और 21 अर्धशतकों की मदद से 2,851 रन बनाए हैं.