दिल्ली कैपिटल्स कैंप में कोविड-19 के 5 ताजा मामलों की पुष्टि होने के बाद, BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली के अगले मैच को पुणे की जगह अब मुंबई में कराने का फैसला किया है. यह मैच पहले बुधवार रात को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बीसीसीआई के नए फैसले के मुताबिक अब यह मैच मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस बदलाव के पीछे बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने तर्क दिया है कि बंद बस में लंबी यात्रा कोविड संक्रमण का कारण बन सकती है.
एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स कैंप से कुल 5 मामले सामने आए हैं. 1 क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ के 4 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं और सभी आइसोलेशन में हैं. पॉजिटिव पाए गए क्रिकेटर मिशेल मार्श को मुंबई के एक अस्पताल में निगरानी में रखा गया है.
प्रेस रिलीज में आगे जानकारी दी गई है कि 16 अप्रैल से, पूरी दिल्ली टीम का रोजाना आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है और 20 अप्रैल को होने वाले मैच से पहले टीम को एक और बार आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा.