भले ही चेन्नई IPL 2022 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हो लेकिन विवादों से उसके पुराने रिश्ते ने इस सीजन भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. पहले महेंद्र सिंह धोनी का दोबारा चेन्नई की कमान संभालना और फिर रायडू का रिटायरमेंट वाला ट्वीट कर उसे तुरंत डिलीट कर देना, ये घटनाएं चेन्नई को खबरों में बनाए हुए है.
IPL 2022 : आखिर क्यों संभालनी पड़ी Dhoni को दोबारा CSK की कमान ? माही ने बताई वजह
धोनी की बात करें तो वो अगले सीजन में टीम के लिए खेलेंगे या नहीं, इस पर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस पर अपनी राय दी है. गावस्कर का मानना है कि 40 वर्षीय माही अगले सीजन में भी यलो जर्सी में जरूर नजर आएंगे. गावस्कर ने कहा कि धोनी अगर अगले सीजन में चेन्नई की तरफ से नहीं भी खेलते हैं तो भी वह चेन्नई के मेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं. बता दें कि, धोनी ने पिछले साल टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर की भूमिका निभाई थी.
इसके साथ ही रायडू के रिटायरमेंट वाले ट्वीट ने भी ख़बरों का बाजार गर्म कर रखा है. इस साल 6.75 करोड़ में बिकने वाले अंबाती रायडू ने शनिवार को दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर ट्वीट किया कि ये सीजन उनके लिए इस टूर्नामेंट का आखिरी सीजन होगा. लेकिन एक घंटे बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने सफाई दी कि रायडू रिटायर नहीं होंगे और अगले सीजन में भी टीम के साथ बने रहेंगे. इस पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये उतनी महत्वपूर्ण बात नहीं है जितना लोग इसे बता रहे हैं और इससे टीम या टीम के सदस्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
बता दें कि रविवार को हुए मुकाबले में चेन्नई को गुजरात के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.