गुरुवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में धोनी ने आखिरी ओवर में बाउंड्रीज की बरसात कर मुंबई इंडियंस (MI) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई को 3 विकेटों से हराया. इस हार के साथ पांच बार की चैंपियन मुंबई आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है जिसने अपने पहले सातों मैच हारे हैं.
IPL 2022 Points Table : CSK की जीत का रैंकिंग पर क्या पड़ा असर? जानिए किसके सिर सज रही है ऑरेंज-पर्पल कैप
155 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और डेनियल सैम्स ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए. तब रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू ने 50 रन की साझेदारी के साथ सीएसके की पारी को आगे बढ़ाया. मुंबई बीच-बीच में विकेट निकालती रही. ऐसा लगने लगा था कि मुंबई अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली है लेकिन आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने फिनिशर बनकर मुश्किल दिख रही जीत को चेन्नई की झोली में डाल दिया.
इससे पहले टॉस गंवा कर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और मुंबई ने 3 ओवरों के अंदर ही अपने 3 बड़े विकेट खो दिए. सूर्यकुमार यादव के 32 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद तिलक वर्मा और ऋतिक शोकीन ने 38 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. ऋतिक के सैंटनर के हाथों आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. आखिरी ओवर में उनादकट ने उनका पूरा साथ दिया और महज 9 गेंदों में 19 रन बनाए.
मुंबई की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए डैनियल सैम्स ने 4 तो चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.