लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत रविवार को मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हरा दिया. इस साल के आईपीएल में चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार है.
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सीएसके की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले के अंदर ही चार बड़े विकेट खो दिए. शुरुआती अटैक से उबर नहीं पाए और एक के बाद एक लगातार विकेट खोते चले गए. हालांकि, शिवम दूबे की पावर-हिटिंग पारी ने चेन्नई के फैंस में उम्मीद जगाई, लेकिन लिविंगस्टोन और राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी ने गत चैंपियन की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पूर्व कप्तान धोनी ने भी 23 रन की पारी खेली और एक बड़े हिट की तलाश में अपना विकेट खो बैठे.
ये भी पढ़ें : IPL 2022: देखिए Punjab Kings का पूरा शेड्यूल, संभावित प्लेइंग XI, फुल स्क्वॉड और हर खिलाड़ी की सैलरी
दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 180 रन बनाए और लखनऊ को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब किंग्स की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. लियाम के अलावा शिखर धवन ने 33 और जितेश शर्मा ने 26 रन बनाए. दूसरी ओर चेन्नई की तरफ से क्रिस जॉर्डन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 2-2 विकेट लिए.