दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को तेज बुखार होने के चलते मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, शॉ की आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगिटेव पाई गई है और बुखार की वजह से उनको रविवार को भर्ती कराया गया है.
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से बायो-बबल छोड़ घर लौटे Shimron Hetmyer
पृथ्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए अपनी रिकवरी की जानकारी दी है. शॉ पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं रहे थे. इससे पहले नेट गेंदबाज के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले आइसोलेट कर दिया गया था.