दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कुलदीप यादव और राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल, जिन्हें भारतीय क्रिकेट सर्कल में प्यार से कुलचा कहा जाता है, ने अब तक IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो दोनों फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
गुरुवार को कोलकाता(KKR) के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने कोलकाता की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही अब कुलदीप 17 विकेट के साथ चहल के 18 विकेटों के आंकड़े और पर्पल कैप से सिर्फ 1 विकेट पीछे रह गए हैं.
IPL 2022 KKR vs DC : कोलकाता नहीं ले पाई हार का बदला, दिल्ली ने दूसरी भिड़ंत में 4 विकेट से हराया
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो कुलदीप ने बताया कि वह उनके बड़े भाई की तरह हैं जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया है, चोट लगने पर उनका हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि चहल कभी भी उनके कॉम्पिटिटर नहीं रहे हैं और वह चाहते हैं कि चहल पर्पल कैप जीतें.
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी असफलताओं से सीखा है और अब वह असफल होने से नहीं डरते.