रविवार को हुए मैच में कोलकाता ने दिल्ली के दबंगों के आगे अपने घुटने टेक दिए. ब्राबोर्न स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता को 44 रन से हराया. 216 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता की दिल्ली के गेंदबाजों के सामने एक न चली और KKR 20 ओवरों से पहले ही ऑलआउट हो गई. कुलदीप यादव और खलील अहमद की जोड़ी ने KKR की पारी को बिखेर कर रख दिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने 61 और पृथ्वी शॉ ने 51 रन बनाए. उन्होंने 93 रनों की शानदार साझेदारी कर कोलकाता को एक शानदार शुरुआत दी. 150 रनों के बाद दिल्ली की पारी थोड़ी लड़खड़ाती दिखाई दी लेकिन शार्दुल ठाकुर की छक्कों-चौकों वाली 29 और अक्षर पटेल की 22 रनों की नाबाद पारी ने अंतिम ओवरों में दिल्ली के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
दूसरी ओर केकेआर की शुरुआत खराब रही और कोलकाता ने 5 ओवरों में ही अपने 2 विकेट खो दिए. उसके बाद कप्तान श्रेयस ने पारी को संभाला और 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद कोई भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. यहां तक कि पिछले मैच में 14 गेंदों पर 56 रनों की कमाल की पारी खेलने वाले पैट कमिंस भी महज 4 रन बनाकर चलते बने और कोलकाता 171 रनों पर ही ढेर हो गई.
दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 और खलील अहमद ने 3 विकेट तो केकेआर के लिये सुनील नारायण ने दो विकेट लिये. लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद दिल्ली की ये दूसरी जीत है.