IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मैच के दौरान गुस्सा होने की सजा भुगतना पड़ रहा है. BCCI और IPL आयोजकों ने जुर्माना लगाया है. कप्तान ऋषभ पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी फाइन लगा है, क्योंकि उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया. यह मुकाबला शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था.
इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर भी जुर्माना लगाया गया है. शार्दुल पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है. असिस्टेंट कोच आमरे पर भी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा है. प्रवीण आमरे मैच को रोकने के लिए मैदान पर घुसे थे.
यह भी पढ़ें: DC vs RR : Jos Buttler की सीजन की तीसरी सेंचुरी ने दिलाई राजस्थान को जीत, दिल्ली को 15 रनों से हराया
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर कर रहे ओबे मैकॉय की तीसरी गेंद को अंपायर ने ‘नो-बॉल’ नहीं दिया था. दिल्ली की टीम को लगता था कि यह नो-बॉल थी. फिर क्या ऋषभ पंत ने गुस्से में अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया. हालांकि बाद में दिल्ली ने यह मैच 15 रन से गंवा दिया.