गुजरात टाइटंस के लिए उनका पहला सीजन बेहतरीन रहा और वो लीग स्टेज में 14 में से 10 मैच जीतकर IPL 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी. इसके साथ ही उन्होंने क्वालीफायर 1 जीत कर फाइनल में डायरेक्ट एंट्री की. फैंस भी गुजरात की टीम के हाथ में ट्रॉफी देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन IPL फाइनल का इतिहास कुछ और कहता है.
IPL लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीमें 10 बार फाइनल में पहुंची हैं, लेकिन नंबर 1 टीम इनमें से केवल चार बार खिताब जीतने में सफल रही हैं. मुंबई इंडियंस 2011 के बाद से लीग में टॉप पर पहुंचने के बाद खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है. उन्होंने 2017, 2019 और 2020 में भी ये बात दोहराई. वहीं, पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 11 बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी हैं और सात बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
इसके अलावा, टॉप दो में रहने वाली टीमें एक साथ किसी सीजन में आठ बार फाइनल में पहुंची हैं, जिसमें दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने फाइनल में पांच बार जीत दर्ज की है. जबकि बाकी तीन बार खिताब सिर्फ मुंबई इंडियंस के नाम रहा है.
हालांकि राजस्थान के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में ही गुजरात ने जीत अपने नाम की है.