कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने आईपीएल अभियान का आगाज तो बढ़िया किया था लेकिन शुरूआती मैचों के बाद टीम लड़खड़ाती दिखाई दी. कोलकाता ने लगातार 5 मैच हारे हैं. उनके इस प्रदर्शन की वजह से एक्सपर्ट्स उनके फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं. अब इनमें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.
IPL 2022 : आखिर क्यों संभालनी पड़ी Dhoni को दोबारा CSK की कमान ? माही ने बताई वजह
आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके इस अनुभवी गेंदबाज ने टीम की स्ट्रैटजी, मैनेजमेंट और अब तक लिए गए फैसलों पर कई सवाल उठाए. बैटिंग ऑर्डर में बार-बार किए जा रहे फेरबदल पर उंगली उठाते हुए पूर्व गेंदबाज ने कहा कि टीम में अभी तक कोई भी बल्लेबाज पूरी तरह से सेटल्ड नहीं दिख रहा है.
उन्होंने कहा, "बाहर से, हम यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि टीम का सबसे अच्छा संयोजन क्या होना चाहिए. बेशक, हम पर कोई दबाव नहीं है. फिर भी, मुझे नहीं पता कि कप्तान और प्रबंधन क्या सोच रहे हैं. देखिए उन्होंने किस तरह के बदलाव किए हैं. वेंकटेश अय्यर को ऊपर से मध्यक्रम में ले जाया गया था. वह अब पारी की शुरुआत कर रहे हैं. नीतीश राणा को भी क्रम में ऊपर-नीचे किया गया है. किसी भी बल्लेबाज को सेटल्ड पोजीशन नहीं मिल रही है."
बता दें कोलकाता ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 3 में जीत तो 6 हार का सामना करना पड़ा है.