यह बात किसी से छुपी नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार ऑलराउंडर, ग्लेन मैक्सवेल को भारत और इसके त्यौहार कितने पसंद है. लेकिन अब भारत से उनका नाता हमेशा-हमेशा के लिए जुड़ गया है. मैक्सवेल ने एक निजी समारोह में भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन से शादी कर ली है. ग्लेन मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को ये जानकारी दी.
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल और विनी 2 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इन्होनें फरवरी 2020 में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी सगाई का ऐलान किया था.
रमन पेशे से फार्मासिस्ट हैं. वह एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इस कपल की तस्वीरें सबसे पहले 2017 में सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं. 2019 में भी मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवार्ड्स में रमन के साथ देखा गया था.
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं. आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत रविवार 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम से करेगी.