शुक्रवार को हुए IPL 2022 के 51वें मुकाबले में डैनियल सैम्स ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर गुजरात के हाथों से जीत छीन ली. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने गुजरात टाइटंस(GT) को 5 रनों से हरा दिया. गुजरात को 6 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी लेकिन इस ओवर में सैम्स ने सिर्फ 3 रन देकर मुंबई की जीत पर मुहर लगा दी.
178 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े. लेकिन 13वें ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर दोनों आउट हो गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और गुजरात विकेट खोती चली गई. डैनियल सैम्स ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और गुजरात को 172 रनों पर ही रोक दिया.
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रोहित 42 रन बनाकर 8वें ओवर में तो ईशान 45 रन बनाकर 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए. तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर आए सूर्यकुमार, तिलक, पोलार्ड और सैम्स भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए. आखिरी के 4 ओवरों में टिम डेविड ने 44 रनों की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 177 तक पहुंचाया.
मुंबई की ओर से मुरुगन अश्विन और गुजरात की तरफ से राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए. बता दें कि मुंबई की ये दूसरी जीत है जबकि गुजरात की ये तीसरी हार है.