गुजरात टाइटंस(GT) ने शानदार डेब्यू करते हुए अपने पहले ही सीजन में क्वालीफायर 1 में राजस्थान को हराकर फाइनल में एंट्री की है. गुजरात पूरे सीजन अच्छा खेली और उसके खिलाड़ियों ने भी हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इन्हीं में से एक राशिद खान ने हाल ही में लखनऊ के उभरते सितारे रवि बिश्नोई की की तारीफों के पुल बांधे.
IPL 2022 Final : फाइनल में राजस्थान की जीत है पक्की, पहले खिताब के लिए Hardik को बदलना होगा इतिहास
गुजरात के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने लखनऊ के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई से कई बार बातचीत की है. उन्होंने लखनऊ के 21 वर्षीय स्पिनर के बारे में कहा कि बिश्नोई एक युवा प्रतिभा है और आने वाले सालों में वो भारत के लिए एक बड़े स्टार साबित होंगे. अगर उन्हें अपने स्किल पर भरोसा है और वह उस पर काम करते रहते हैं, तो वो निश्चित रूप से एक सफल गेंदबाज बनेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन 26 विकेट लेने वाले राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तारीफ करते हुए कहा कि वह दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनरों में से एक हैं.
बता दें कि राशिद खान ने गुजरात के लिए IPL के इस सीजन में अब तक 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और चेन्नई के खिलाफ 22 गेंदों में 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.