रविवार शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2022 का फाइनल खेला जाएगा. जहां गुजरात ने क्वालीफायर 1 में राजस्थान को हराया तो वहीं संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने क्वालीफायर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में एंट्री की. आज के मुकाबले को लेकर कई लोग भविष्यवाणी कर रहे हैं और इनमें पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और ग्रीम स्मिथ का नाम भी शामिल है.
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट लाइव' पर कहा है कि गुजरात टाइटंस की सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स पर थोड़ी बढ़त मिलेगी क्योंकि उन्हें 4-5 दिनों का अच्छा आराम मिला है और वो अच्छे मोमेंटम में भी हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान को कम नहीं आंका जा सकता खासकर तब जब उनके ओपनर बटलर बेहतरीन फॉर्म में हैं.
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रह चुके ग्रीम स्मिथ ने कहा कि इस मैच में राजस्थान को फायदा मिल सकता है क्योंकि राजस्थान इस स्टेडियम में एक मैच खेल चुकी है. स्मिथ ने आगे कहा कि दो क्वालिटी टीमें फाइनल खेल रही हैं और दोनों तरफ हाई क्वालिटी बॉलिंग और बैटिंग लाइन-अप हैं. उन्होंने यह भी कहा कि IPL 2022 का फाइनल रोमांचक होने वाला है.
बता दें कि गुजरात 14 में से 10 लीग मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी.