भले ही लखनऊ के लिए आईपीएल का ये पहला सीजन हो लेकिन रविवार को पांच बार की चैम्पियन मुंबई को दूसरी बार हराकर उन्होंने बता दिया है कि वो ट्रॉफी जीतने का माद्दा रखते हैं. इसके साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. रविवार को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस में 36 रनों से हराया.
टूर्नामेंट में अब तक 2 शतक मार चुके कप्तान के एल राहुल ने मैच के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की ऑलराउंड स्किल और बैटिंग डेप्थ की तारीफ की और कहा कि वह नीलामी में सोच कर गए थे कि उन्हें टीम में कई ऑलराउंडर चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि टीम में कई ऑलराउंडर का होना उनके लिए काम आसान कर देता है.
गेंदबाजी कोच एंडी बिचेल ने टीम की गेंदबाजी की प्रशंसा की और कहा, "दुष्मंथा (चमीरा) अविश्वसनीय था. वह उस 19 वें ओवर में अद्भुत था, उसने पूरे खेल को खत्म कर दिया. जेसन (होल्डर) के पास इतना अनुभव है कि वह विपक्षी टीम को बहुत अच्छे से जानता है. वह गेंद पर एंगल्स बनाता है और आप जानते हैं, उसने ऐसा ही किया और हमारे लिए चीज़ें आसान कर दीं. तो, आप जानते हैं, उसने कई मैचों में ऐसा किया है, इसलिए उसका आत्मविश्वास हर मैच के साथ बढ़ रहा है, लेकिन अंत में 'दुशी' अद्भुत था. जब आप ऐसे हाई क्वालिटी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कर रहे होते हैं और उन्हें इस तरह से आउट कर लेते हैं, तो यह बहुत अच्छा होता है."
ये भी पढ़ें: MI vs LSG: कप्तान राहुल के शतक ने दिलाई लखनऊ को शाही जीत, मुंबई को लगातार आठवें मैच में मिली हार
मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में लखनऊ के लिए अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे मोहसिन खान दुश्मंथा चमीरा की तरह किफायती रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए और शानदार 19वां ओवर फेंका. वहीं ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए.
जहां केएल राहुल और गेंदबाजों ने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं बाकी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से लखनऊ कप्तान के शतक के बावजूद स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं लगा पाई थी.
Disclaimer: Editorji is a part of Sanjiv Goenka-owned RPSG Group.