रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं. शुक्रवार को अहमदाबाद में हुए क्वालीफायर 2 जैसे बड़े मैच में भी विराट टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के इस खराब फॉर्म पर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी ने अपने पूरे करियर में इतनी गलतियां नहीं की होगी जितनी उन्होंने इस सीजन में की हैं.
RCB vs RR: जोस बटलर ने चकनाचूर किया आरसीबी का सपना, राजस्थान के रॉयल्स ने कटाया फाइनल का टिकट
बता दें कि शुक्रवार को विराट प्रसिद्ध कृष्णा की बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. इस पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा,"जब आप फॉर्म में नहीं होते तो बाहर की गेंदों को खेलने चले जाते हैं. कई बार आपकी किस्मत अच्छी होती है तो खराब टाइम में भी बल्ले का बाहरी किनारा नहीं लगता तो आप बच जाते हो, लेकिन यहां पर ऐसा हुआ नहीं." उन्होंने आगे कहा कि जब आपके रन नहीं बन रहे होते हैं तो आप तरह-तरह की कोशिशें करते हैं और अलग-अलग तरीकों से आउट होते हैं. इस बार विराट कोहली हर तरीके से आउट हुए हैं."
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी विराट के विकेट पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''विराट फ्रंट फुट पर रहना चाहते हैं, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि गेंद कौन सी है. मानसिक दृढ़ता आपको बहुत दूर तक ले जाती है, लेकिन तकनीकी गलतियों को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है."
बता दें कि शुक्रवार को हुए क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में एंट्री की है.