6 दिनों के लंबे ब्रेक के दौरान, लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार्स ने आईपीएल 2022 में अपनी 7वीं जीत हासिल करने के बाद थोड़ा रिलैक्सिंग मूड में दिखाई दिए. लखनऊ के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक और आयुष बदोनी हेड कोच एंडी फ्लावर के साथ मीडिया से रूबरू होने के साथ-साथ शतरंज और टेबल टेनिस खेलते हुए देखे गए.
ये भी पढ़ें: Wriddhiman Saha से बदसलूकी करने की मिली पत्रकार Boria Majumdar को सजा, BCCI ने लगाया दो साल का बैन
आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में लखनऊ ने अपने साथी गुजरात के साथ धमाल मचा दिया है. गुजरात जहां पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर काबिज है तो वहीं लखनऊ 14 पॉइंट्स के साथ ठीक उसके पीछे, नंबर 2 पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स शनिवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने वाली है.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group