बैंगलोर के खिलाफ IPL 2022 के 31वें मैच से पहले लखनऊ के खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. मार्कस स्टोइनिस ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की तो वहीं मोहसिन खान ने बैंगलोर के बल्लेबाजों के लिए अपनी गेंदबाजी की धार को तेज किया. जहां एक तरफ खिलाड़ी नेट पर जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे वहीं साथ-साथ मजाक-मस्ती भी चल रही थी. गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने बल्लेबाज मनीष पांडे से उनकी खूबसूरती का राज पूछा. इस पर मनीष ने तपाक से जवाब दिया कि इसका कारण उनकी अच्छी डाईट और यूवी क्रीम है. वहीं मनीष ने क्रुणाल के पूछने पर बताया कि वो नेचर से हैं. दोनों ने एक दूसरे की जम कर खिंचाई की.
IPL 2022 LSG VS MI : लखनऊ ने बढ़ाया मुंबई की पहली जीत का इंतजार, केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी
मंगलवार को होने वाले इस मैच में लखनऊ और बैंगलोर पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगी. IPL 2022 में अब तक दोनों ही टीमों ने 6 में से 4 मैच जीते हैं. दोनों की नजर पांचवीं जीत अपने नाम करने पर होगी.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka-owned RPSG group.