आईपीएल धीरे-धीरे अपनी समाप्ति के करीब पहुंच रहा है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतों की धुन पर नाचते देखे गए.
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के सदस्यों ने मुंबई के टीम होटल में एक खास 'लखनऊ नाईट' मनाई.
जहां लखनऊ के घातक गेंदबाज जेसन होल्डर और आवेश खान ने न केवल हिंदी गाने गाए, बल्कि उन्होंने प्रसिद्ध पंजाबी ट्रैक 'हायो रब्बा' पर भांगड़ा भी किया. उनके कोच विजय दहिया को भी मैदान के बाहर टीम होटल में एन्जॉय करते देखा गया.
कप्तान केएल राहुल बेबीसिटिंग ड्यूटी पर थे क्योंकि क्विंटन डी कॉक और उनकी पत्नी साशा हर्ली अपने शानदार साल्सा परफॉरमेंस से सभी का मनोरंजन करने में व्यस्त थे.
बता दें कि रविवार को लखनऊ का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है. अगर लखनऊ संजू सैमसन की टीम के खिलाफ जीत जाती है तो प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाएगी.