हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन 2019 से सवालों के घेरे में रहा है, लेकिन इस आईपीएल में उनके प्रदर्शन ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. गुजरात टाइटंस के कप्तान ने आईपीएल 2022 में न केवल अपनी टीम को लगातार 3 जीत दिलाई है, बल्कि लगातार 3 मैचों में 4 ओवर भी फेंके हैं. इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में 2 विकेट लेकर 91 रन भी बनाए हैं.
मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में, भारत के इस हरफनमौला खिलाड़ी, जो विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं, ने कहा कि नियमित रूप से 4 ओवर फेंकना मुश्किल है क्योंकि उन्हें इसकी आदत नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे उनके लिए यह सामान्य होता जाएगा.
IPL 2022 GT vs PBKS : तेवतिया के तेवर की बदौलत गुजरात ने लगाई हैट्रिक, 2 छक्के मार पंजाब से छीनी जीत
पांड्या जो अपनी पीठ की चोट के कारण लंबे समय से गेंदबाजी से दूर थे. हार्दिक आखिरी बार भारत के लिए नवंबर में टी20 विश्व कप में खेले थे, जहां उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में केवल 4 ओवर फेंके थे.
बता दें कि उनकी टीम ने 8 अप्रैल को रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था.