पिछले कुछ समय से विराट बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे थे. लगातार 2 बार गोल्डन डक पर आउट हो जाने के बाद आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने 53 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. लेकिन कुछ लोग अब भी उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर उनपर उंगली उठा रहे हैं. इन सब के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोहली की तुलना पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की है.
IPL 2022 : कोहली के फॉर्म पर Ravi Shastri के बाद Shane Watson का बयान, 'कप्तानी छोड़ना हो सकती है वजह
दरअसल दायें हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि कोहली और रोनाल्डो, दोनों की अपनी एक ब्रांड वैल्यू है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "उन्हें (विराट कोहली) मैनचेस्टर यूनाइटेड और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर एक नज़र डालने की ज़रूरत है. आपके पास क्रिकेट के टॉप पर विराट कोहली हैं, तो वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल में टॉप पर हैं. एक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलता है, और एक आरसीबी और भारत के लिए खेलता है. वे बड़े ब्रांड हैं और लोग उनपर बात करेंगे. वो बड़े ब्रांड भी जीतकर खेल में अपनी स्थिति बनाए रखना चाहते हैं."
उन्होंने आगे बताया कि विराट उनके लिए भारत के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं और उनका सबसे बड़ा योगदान भारत के लिए जीते गए मैच हैं. बता दें कि कोहली ने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में 20.67 की औसत से 186 रन बनाए हैं.