गुरुवार को वानखेड़े में खेले गए IPL 2022 के 41वें मुकाबले में कोलकाता अपना पिछला हिसाब चुक्ता नहीं कर पाई और इस मैच में भी उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली ने कोलकाता पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. 147 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली ने 1 ओवर बाकी रहते ही अपनी चौथी जीत दर्ज की.
दिल्ली ने पारी की पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ और दूसरे ओवर में मिचेल मार्श का बड़ा विकेट खो दिया था. लेकिन उसके बाद डेविड वॉर्नर ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए ललित यादव के साथ 65 रनों की अहम साझेदारी की. 10वें ओवर में वॉर्नर के 42 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद दिल्ली को लगातार 2 झटके लगे. इसके बाद रोवमेन पॉवेल ने कमान संभाली और 16 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेल सारी कसर पूरी कर दी.
टॉस गंवाने के बाद कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कोलकाता ने 5 ओवरों के अंदर ही अपने 2 बड़े विकेट खो दिए. ओपनर्स के जाने के बाद कप्तान श्रेयस ने कोलकाता की पारी को कुछ हद तक संभाला. 4 खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर नीतीश राणा की एंट्री हुई और उन्होंने 5वें विकेट के लिए कप्तान के साथ 48 रनों की साझेदारी की. नीतीश ने अर्धशतक जड़ कोलकाता को 146 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. कुलदीप ने 4 तो मुस्तफिजुर ने 3 विकेट चटकाए. वहीं दिल्ली की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. बता दें कि कोलकाता की ये लगातार 5वीं हार है.