शनिवार को पुणे में खेले गए IPL 2022 के 53वें मैच में लखनऊ के गेंदबाजों के आगे कोलकाता की एक न चली और लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस बड़ी जीत के साथ ही लखनऊ इस सीजन की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है. टॉस जीतने वाली कोलकाता के सामने 177 रनों की चुनौती थी लेकिन लखनऊ ने कोलकाता को 14वें ओवर में ही ऑलआउट कर दिया.
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. पारी की शुरुआत में ही लखनऊ ने कप्तान का विकेट खो दिया था. इसके बाद क्विंटन डिकॉक और दीपक हूड्डा ने पारी को संभाला और 71 रनों की पार्टनरशिप की. स्टोइनिस और होल्डर ने 19वें ओवर में रन बरसाए और 5 छक्कों की मदद से लखनऊ के स्कोर को 176 तक पहुंचाया. लखनऊ की ओर से डिकॉक ने अर्धशतक जड़ा.
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले के अंदर ही 3 बड़े विकेट खो दिए. इसके बाद गेंदबाजों का कहर जारी रहा और लखनऊ ने 69 के छोटे स्कोर पर अपना 5वां विकेट खो दिया था. रसेल ने कोलकाता की मैच में वापसी कराने की कोशिश की लेकिन वो भी 13वें ओवर में आवेश का शिकार बन गए. इसके बाद कोलकाता की पारी बिखरती चली गई और 101 के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई.
कोलकाता की ओर से रसेल ने सबसे ज्यादा 2 तो लखनऊ की तरफ से आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट चटकाए. बता दें कि यह लखनऊ की 8वीं जीत है तो कोलकाता की ये 8वीं हार है.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka-owned RPSG group.