IPL 2022 के छठे मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स (KKR VS RCB 6th Match)की टक्कर होने वाली है. एक तरफ बैंगलोर 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद आईपीएल के अपने पहले मैच में पंजाब से हार गई थी तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता ने जीत से इस आईपीएल का आगाज किया है. पहले मैच में कप्तान फैफ डूप्लेसी और विराट कोहली की बेहतरीन पारी के बाद बैंगलोर अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देगी.
राजस्थान ने रॉयल जीत के साथ किया IPL 2022 का आगाज, सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से रौंदा
वहीं पिछले साल की चैम्पियन चेन्नई को हराने के बाद कोलकाता एक मजबूत टीम बन कर सामने आई है. जहां कोलकाता की सधी गेंदबाजी ने चेनई के बल्लेबाजों की हालत पस्त की तो वहीं बल्ल्लेबजों ने भी अच्छा प्रदर्शन कर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. एक तरफ श्रेयस की टोली की नजर अपनी दूसरी जीत पर होगी तो वहीं डूप्लेसी की अगुवाई वाली बैंगलोर अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी.
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें 29 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं जिसमें कोलकाता ने 16 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं पिछले सीजन की बात करें तो दोनों टीमों का सामना सिर्फ तीन बार हुआ था जिसमें सिर्फ 1 बार बैंगलोर विजेता रहा था.
फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (W), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (C), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (W), शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
केकेआर बनाम आरसीबी मैच बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जबकि खेल शुरू होने से 30 मिनट पहले टॉस होगा.