IPL 2022 के अगले मुकाबले में दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स की टक्कर पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होने वाली है.
कोलकाता अब तक आईपीएल में हुए उनके 3 मैचों में से 2 मैच जीत चुकी है. लगातार 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद श्रेयस के शेर काफी उत्साहित हैं. टीम की बात करें तो पाकिस्तान दौरे से लौट चुके पैट कमिंस की इस मैच में एंट्री हो सकती है. वो प्लेइंग XI में टिम साउदी की जगह ले सकते हैं. कोलकाता की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत है. फिरकी किंग्स सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के साथ टीम के पास अब पर्पल कैप वाले उमेश यादव के शानदार फॉर्म का बूस्टर भी है. बल्लेबाजी में आजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर को टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी.
ये भी पढ़ें : IPL 2022: Rohit Sharma से हुई मैदान पर बड़ी गलती, जुर्माने के तौर पर भरनी होगी अब मोटी रकम
दूसरी ओर मुंबई अभी भी इस सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में है. पिछली दो मैचों में खराब गेंदबाजी के कारण मिली हार के बाद मुंबई के गेंदबाजों को इस मैच में फोकस करने की जरूरत होगी. 2 मैचों में 4 विकेट लेने वाले टी मिल्स के अलावा मुंबई की तरफ से किसी भी गेंदबाज ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. मुंबई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल 2022 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उम्मीद है कि पुणे की पिच बुमराह के लिए मददगार साबित हो सकती है. बल्लेबाजी में भी ईशान किशन के अलावा बाकियों का प्रदर्शन औसत ही रहा है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई और कोलकाता की अब तक 29 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 22 तो कोलकाता ने महज 7 मैच जीते हैं.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI (संभावित)
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह/सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एम अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, जयदेव उनादकट
कोलकाता नाईट राइडर्स प्लेइंग XI (संभावित)
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (WK), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी/पैट कमिंस, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी
वेन्यू और टाइमिंग
यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच से आधे घंटे पहले यानी 7 बजे दोनों कप्तानों के बीच टॉस होगा.
कहां देख पाएंगे मैच ?
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों - स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा. आईपीएल 2022 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.