क्रिकेट के मैदान पर विकेट चटकाने के बाद गेंदबाज का जश्न तो आपने खूब देखा होगा. कोई डांस करके अपनी खुशी का इजहार करता नजर आता है, तो कोई इशारों-इशारों में विपक्षी बल्लेबाज को बिना बोले बहुत कुछ कह जाता है. बॉलर्स के सेलिब्रेशन स्टाइल तो आपने खूब देखें होंगे, लेकिन रविवार की रात क्रुणाल पांड्या ने पोलार्ड को आउट करने के बाद जिस अंदाज में बीच मैदान पर जश्न मनाया वो सबसे निराला और अनदेखा था. अब यह क्रुणाल और पोलार्ड का याराना था या कुछ और, पर जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं उसमें लखनऊ के गेंदबाज का सेलिब्रेशन स्टाइल कैरेबियाई बल्लेबाज को यकीनन रास तो नहीं ही आया है. अब बीच मैदान कहानी क्या घटी है आइए वो भी आपको विस्तार में समझाते हैं.
MI vs LSG: कप्तान राहुल के शतक ने दिलाई लखनऊ को शाही जीत, मुंबई को लगातार आठवें मैच में मिली हार
दरअसल, मैच मुंबई इंडियंस की पकड़ से लगभग बाहर हो चुका था और लखनऊ की तरफ से पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए थे क्रुणाल पांड्या. क्रुणाल ने ओवर की पहली ही बॉल पर पोलार्ड को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. पोलार्ड ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस लौट ही रहे थे कि क्रुणाल ने ऊंची छलांग लगाई और वह पोलार्ड के ऊपर कूद पड़े. कहानी सिर्फ इतनी नहीं है, इसके बाद क्रुणाल ने पोलार्ड के सिर पर किस करते हुए मैदान से बाहर भेजा. भले ही क्रुणाल और पोलार्ड का पुराना याराना हो, लेकिन तस्वीर साफतौर पर बता रही थी कि इस विस्फोटक बल्लेबाज को पुराने यार का यह अंदाज बिलकुल रास नहीं आया.