खिलाड़ी जब मैदान पर उतरता है, तो उसका मकसद सिर्फ टीम की जीत होता है. 22 गज की इस पिच पर ना जाने कितने ही ऐसे उदाहरण रहे हैं, जब एक खिलाड़ी ने अपने सुख-दुख सबकुछ भूलकर मैदान पर ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया कि जिसके चर्चा सालों-साल होती रही है. अब ऐसी ही एक कहानी युवा तेज गेंदबाज आवेश खान की सामने आई है. आईपीएल 2022 में हैदराबाद के खिलाफ जिस समय यह फास्ट बॉलर अपनी गेंदों से आग उगल रहा था उस वक्त आवेश की मां अस्पताल में भर्ती थीं. हालांकि, वो मां का आर्शीवाद ही था, जिसके बूते आवेश की चमक के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज घुटने टेकने को मजबूर हो गए.
ये भी पढ़ें : IPL 2022 SRH vs LSG: Avesh Khan ने बिगाड़ा हैदराबादी बिरयानी का स्वाद, लखनऊ ने रोमांचक मैच में मारी बाजी
दरअसल लखनऊ के इस स्टार गेंदबाज अपनी टीम की जीत के लिए मैच में विकेटें चटका रहे थे, उस वक्त उनकी मां अस्पताल में थी. आवेश ने आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में इस बात का खुलासा किया. इस वीडियो में आवेश अपने साथी खिलाड़ी दीपक हूड्डा से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने दीपक को बताया कि मैच के वक्त उनकी मम्मी की तबियत खराब होने की वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट थीं. मैच खत्म होते ही उन्होंने अपनी मां को वीडियो कॉल कर उनका हाल-चाल पूछा और अपने प्रदर्शन की जानकारी दी. इसके साथ ही आवेश ने अपने चार विकेट भी अपनी मां को डेडीकेट किए.
बता दें कि 25 साल के इस खिलाड़ी को लखनऊ ने मेगानीलामी में 10 करोड़ में खरीदा था. आवेश ने सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.