आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 रनों से हराया. लखनऊ से मिले 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ पंत की टोली 7 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि आखिर के ओवरों में अक्षर ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 42 रन कूटे.
पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद मिचेल मार्श ने कप्तान पंत के साथ मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 60 रन जोड़े. मार्श की आतिशी पारी का अंत गौतम ने किया. इसके बाद रोवमैन पॉवेल ने 21 गेंदों में 35 रन जड़कर दिल्ली को मैच में बनाए रखा, लेकिन मोहसिन खान ने पॉवेल को पवेलियन भेजकर लखनऊ की जीत पर मुहर लगा दी. मोहसिन ने अपने चार ओवर में महज 16 रन खर्च करते हुए 4 बड़े विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले कप्तान केएल राहुल के बल्ले से निकली 77 रनों की शानदार पारी के दम पर लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए. राहुल का अच्छा साथ बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए गए दीपक हुड्डा ने निभाया और उन्होंने 34 गेंदों पर 52 रन कूटे. लखनऊ की यह इस सीजन की 7वीं जीत है, तो दिल्ली को 5वीं हार का मुंह देखना पड़ा है.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group