IPL 2022 के 26वें मैच में भी मुंबई अपनी हार का सिलसिला तोड़ नहीं पाई और लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से हरा दिया. ब्राबोर्न स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के अधिकतर बल्लेबाज विफल रहे और मुंबई 200 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही. लखनऊ की यह चौथी जीत है जबकि मुंबई की ये लगातार छठी हार है.
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 10 ओवरों के अंदर 3 विकेट खो दिए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 गेंदों में छक्कों-चौकों वाली 31 रनों की पारी खेली. 3 विकेट खोने के बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और 64 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. लेकिन उन दोनों के बाद ऐसी कोई साझेदारी देखने को नहीं मिली. आखिरी 4 ओवरों में छक्के-चौके मार पोलार्ड ने थोड़ी उम्मीद बंधाई लेकिन लखनऊ की सधी गेंदबाजी ने मुंबई को 181 रनों पर ही रोक दिया.
ये भी पढ़ें : LSG vs MI: Rahul के बल्ले से निकला तूफानी शतक, Lucknow के कप्तान ने किए IPL के कई बड़े रिकॉर्ड्स चकनाचूर
इससे पहले लखनऊ ने टॉस गंवाने के बाद पारी की शानदार शुरुआत की और कप्तान केएल राहुल ने क्विंटन डिकॉक के साथ 52 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. डिकॉक के आउट होने के बाद मनीष पांडे आए और उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर टीम के लिए 72 रन जोड़े. कप्तान ने 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली. राहुल की शानदार पारी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवरों में 199 रन बना दिए.
मुंबई की तरफ से उनादकट ने 2 और लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka-owned RPSG group.