IPL 2022 का लीग स्टेज समाप्त होने के बाद प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होने वाली है. पहले मैच यानी एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) से होने वाला है. यह मैच बुधवार को ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए आईपीएल फाइनल की दौड़ में बने रहने का यह एकमात्र मौका होगा, जो भी हारेगा वह दौड़ से बाहर हो जाएगा और विजेता क्वालीफायर 2 खेलेगा.
एक बेहतरीन शुरुआत के बाद, लखनऊ के लिए लीग स्टेज का अंत अच्छा नहीं रहा. क्योंकि वे राजस्थान की तुलना में खराब नेट रन रेट के कारण टॉप 2 में जगह बनाने में विफल रहे. नई टीम ने इस सीजन में 14 में से 9 मैच जीते हैं. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 537 रनों के साथ आईपीएल 2022 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. क्विंटन डी कॉक भी अपने आक्रामक रूप में लौट रहे हैं. लखनऊ के पास आवेश खान, मोहसिन खान और जेसन होल्डर जैसे इन-फॉर्म गेंदबाज हैं.
दूसरी ओर, फाफ डूप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी ने इस सीजन 8 मैच जीते हैं तो 6 मैच हारे हैं. नेगेटिव नेट रन रेट के साथ, टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ MI की जीत के सहारे क्वालीफाई किया. हालांकि, विराट कोहली के अपने आखिरी लीग मैच में 73 रन टीम में टीम का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे. टॉप पर फॉर्म में चल रहे कप्तान और लोअर मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करने वाले दिनेश कार्तिक के साथ आरसीबी की बैटिंग लाइन अप बेहतरीन है. वहीं वानिंदु हसरंगा का शानदार फॉर्म लखनऊ के लिए खतरा बन सकता है.
Head to Head Record
अपने पहले खिताब की होड़ में लगी दोनों टीमें इस सीजन में एक बार मिली हैं और आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज की है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Lucknow Super Giants (LSG) Playing XI (probable):
Quinton de Kock(wk), KL Rahul©, Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Jason Holder, Karan Sharma, Avesh Khan, Dushmantha Chameera, Mohsin Khan
Royal Challengers Bangalore (RCB) Playing XI (probable):
Virat Kohli, Faf du Plessis (C), Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Dinesh Karthik (WK), Mahipal Lomror, Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Mohammed Siraj, Josh Hazlewood
LSG vs RCB मैच का प्रसारण
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों - स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा. आईपीएल 2022 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
LSG vs RCB लाइव स्ट्रीमिंग मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस खेल शुरू होने से 30 मिनट पहले होगा.