बुधवार (25 मई) को हुए मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि रजत पाटीदार की शानदार शतकीय पारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एलिमिनेटर में लखनऊ को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पाटीदार ने 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 54 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी खेली.
इसके अलावा कप्तान राहुल के मुताबिक खराब फील्डिंग भी लखनऊ की हार का एक बड़ा कारण रही. बता दें कि लखनऊ के फील्डर्स ने तीन बार इस मैच के हीरो रहे रजत का कैच छोड़ा. उन्होंने कहा,"यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हम खेल क्यों नहीं जीत पाए. हमने खुद को मैदान में निराश किया. टीमों के बीच का अंतर पाटीदार की बेहतरीन पारी रही.जब टॉप 3 में से कोई खिलाड़ी अच्छी पारी खेलता है, तो टीम जीत जाती है."
हलांकि उन्हें खुशी थी कि नई नवेली लखनऊ अपने पहले ही सीजन में टॉप 4 में जगह बना पाई. उन्होंने कहा, "यह एक नई फ्रेंचाइजी है. हमने बहुत सारी गलतियां की हैं, लेकिन हमें उनसे सीखना होगा और शानदार वापसी करनी होगी. हम युवा टीम हैं."
इसके साथ ही उन्होंने मोहसिन खान की बेहतरीन गेंदबाजी की भी तारीफ की. उनके अनुसार इससे मोहसिन में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो अगले सीजन और अच्छा करेंगे.