भले ही IPL 2022 में लखनऊ को शुरुआत में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसके बाद लखनऊ ने जबरदस्त कमबैक किया और एक के बाद एक मैच अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई. राजस्थान के खिलाफ अगले मैच से पहले लखनऊ के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. टीम में मार्कस स्टोइनिस की एंट्री हो गई है और वो मैच से पहले टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिखाई दिए.
इससे पहले मार्कस अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान दौरे में व्यस्त थे. मार्कस पहले से ही बेहतरीन फॉर्म में चल रही लखनऊ के लिए एक बूस्टर की तरह हैं. इससे पहले मार्कस और कप्तान के एल राहुल पंजाब किंग्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Exclusive: 'लखनऊ टीम में है IPL 2022 का खिताब जीतने का दमखम' Deepak Hooda का बड़ा बयान
इस ऑलराउंडर ने अब तक आईपीएल में 56 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 914 रन बनाए हैं और 30 विकेट चटकाए हैं.
मार्कस ने कहा कि उन्हें टीम में आकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने आगे बताया कि वो इससे पहले भी के एल राहुल के साथ खेल चुके हैं और इस बार उनकी कप्तानी में खेलना उनके लिए एक अलग अनुभव होगा.
लखनऊ इस समय IPL 2022 के Points Table में चौथे स्थान पर है. उनका अगला मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka-owned RPSG group.