अहमदाबाद और लखनऊ के रूप में दो नई टीमों के आने के बाद इस बार आईपीएल 2022 का मजा दोगुना होगा. यानी 8 की बजाय इस दफा 10 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी और लगेगा जबरदस्त रोमांच का तड़का.
12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में ऑक्शन होना है और उससे पहले सभी टीमों ने अपने बेस्ट प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. अब बारी है पर्स में बची हुई रकम को खर्च करके दमदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की जंग.
बीसीसीआई के नियमों के हिसाब से हर टीम के पास 90 करोड़ का सैलरी कैप होता है और एक टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हालांकि, दो नई टीमों को सिर्फ तीन प्लेयर्स को चुनने की आजादी दी गई है. आइए एक नजर डालते हैं कि किस टीम ने कितना पैसा किया है अबतक खर्च और मेगा ऑक्शन से पहले क्या है टीम का बजट..
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने चार स्पॉट का इस्तेमाल करते हुए रविंद्र जडेजा (16 करोड़), कप्तान धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) को रिटेन किया है. टीम के पर्स में अब 48 करोड़ मौजूद हैं.
मुंबई इंडियंस
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कैप्टन रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) और कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ को रिटेन किया है. सीएसके की तरफ ही मुंबई के पर्स में भी 48 करोड़ की रकम बकाया है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत पर पैसों की बरसात करते हुए 16 करोड़ में उनको रिटेन किया है. इसके अलावा अक्षर पटेल (12 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़) और एनरिच नॉर्टजे (6.5 करोड़) को टीम ने साथ जोड़ा हुआ है. दिल्ली के पर्स में मेगा ऑक्शन के लिए 47.5 करोड़ की रकम बाकी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर ने भी चार प्लेयर्स को रिटेन किया है. आंद्रे रसेल को 12 करोड़, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को 8-8 करोड़ और सुनील नरेन को 6 करोड़ खर्च करते हुए टीम में बनाए रखा है. टीम के पर्स 48 करोड़ की रकम बकाया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी के पर्स में 57 करोड़ की मोटी रकम मौजूद है. टीम ने विराट कोहली को 15 करोड़, मैक्सवेल को 11 और सिराज को 7 करोड़ में रिटेन किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद
एक बार फिर से टीम बनाने की योजना के साथ एसआरएच ऑक्शन में उतरेगी. टीम के पर्स में पंजाब किंग्स के बाद सबसे ज्यादा 68 करोड़ की रकम मौजूद है. हैदराबाद ने केन विलियमसन को 14 करोड़, उमरान मलिक और अब्दुल समद को 4-4 करोड़ खर्च करते हुए रिटेन किया है.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान ने यशस्वी जयसवाल को 4 संजू सैमसन को 14 और जोस बटलर को 10 करोड़ खर्च करते हुए टीम में बनाए रखा है. टीम के पर्स में अभी भी 62 करोड़ मौजूद हैं.
पंजाब किंग्स
मेगा ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के जो टीम उतरेगी उसका नाम पंजाब किंग्स है. टीम ने मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन करते हुए महज 18 करोड़ खर्च किए हैं. टीम के पास 72 करोड़ की मोटी राशि पर्स में बकाया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
नई टीम ने केएल राहुल को 17 करोड़, मार्कस स्टोयनिस को 9.2 और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ खर्च करते हुए टीम से जोड़ा है. पर्स में टीम के पास 59 करोड़ मौजूद हैं.
अहमदाबाद टाइटंस
एक और नई टीम अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ खर्च करते हुए टीम से जोड़ा है, जबकि शुभमन गिल के लिए फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ खर्च किए हैं. टीम के पर्स में 59 करोड़ की रकम बकाया है, जो वह मेगा ऑक्शन में इस्तेमाल करती नजर आएगी.